اردو | ENGLISH | हिंदी
लक्ष्य और उद्देश्य
ग़दीर व विलायत हमारे विश्वास और अमल का आधार है, हमारी संस्कृति के जीवन का स्तंभ है, हम उसी से लो लगाए जीते आए हैं और उसी पर मरते रहेंगे, उसका सिरा कुरान की अमृत आयात से मिलता है और लगातार तीस वर्ष तक सीरते रसूल की नहर के पानी से उसको सींचा गया है, आँ हज़रत ने ग़दीर की घोषणा और विलायत के महत्व और महानता के मद्देनजर उसे आने वाली पीढ़ियों में अधिक से अधिक फैलाने का विशेष आदेश दिया है।
नए लेख