लक्ष्य और उद्देश्य

ग़दीर व विलायत हमारे विश्वास और अमल का आधार है, हमारी संस्कृति के जीवन का स्तंभ है, हम उसी से लो लगाए जीते आए हैं और उसी पर मरते रहेंगे, उसका सिरा कुरान की अमृत आयात से मिलता है और लगातार तीस वर्ष तक सीरते रसूल की नहर के पानी से उसको सींचा गया है, आँ हज़रत ने ग़दीर की घोषणा और विलायत के महत्व और महानता के मद्देनजर उसे आने वाली पीढ़ियों में अधिक से अधिक फैलाने का विशेष आदेश दिया है। '' ألا فیبلغ الشاھد الغائب '' का यह सार्वभौमिक आदेशे रसूल आज भी हमारे दिमाग़ों मे टहोके दे रहा है कि हम ग़दीर और विलायत का संदेश अधिक से अधिक फैलाऐं और इसे दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाएँ।

हमने आँ हज़रत के इस इरशादे गरामी को अपना पहला कर्तव्य समझते हुए 'शऊरे विलायत फाउंडेशन' नामक एक संस्था की स्थापना की है, इस संस्था की स्थापना का पहला लक्ष्य और उद्देश्य यह है कि हज़रत अमीरुल मोमिनीन अली बिन अबी तालिब (अ) की विलायत और इमामत के अलावा उलूमे आले मोहम्मद (सल.)को हर संभव तरीके से प्रचारित और प्रसारित कीया जाए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शऊरे विलायत फाउंडेशन को विभिन्न हिस्सों में विभाजित किया गया है :


दारुलक़ुरान


तहक़ीक़ और तालीफ़


तालीम और तरबियत


वेबसाइट


पुस्तकालय


तबलीग़


प्रकाशन


कल्चर

विभागों की सूची

  1. जवानों में क़ुरानी शिक्षा की प्रेरणा के लिए पूरे देश में क़ुरानी केन्द्रों की स्थापना
  2. क़ुरआन हिफ़्ज़ करने के लिए नवयुवकों और जवानों का प्रोत्साहन
  3. धार्मिक विधार्थियों के लिए तफ़सीरे क़ुरान की कक्षाओं का आयोजन
  4. मुबल्लेग़ीने केराम के लिए मौज़ूई(वैषिक)आयात की जमाआवरी
  5. क़ेराते क़ुरान की कक्षाओं का आयोजन
  6. मआरिफ़े कुरान की कक्षाओं का आयोजन
  7. मआरिफ़े कुरान के विषयों में शामिल किताबों और लेखों का संकलन
  8. कुरानी मुकाबलों का आयोजन
  1. समाज की ज़रूरतों विशेष रूप से विलायत व ग़दीर के विषय पर किताबों की तहक़ीक़ और तालीफ़
  2. अरबी और फ़ारसी पुस्तकों का उर्दू भाषा में अनुवाद
  3. उपमहाद्वीप के विद्वानों और अदीबों की लिखी हुई पुरानी किताबों का पुनरुद्धार तथा उनका फ़ारसी भाषा में अनुवाद
  4. किताबों का मुद्रण ,प्रसारण और प्रकाशन
  5. विलायत और ग़दीर के विषय पर सेमिनार का आयोजन
  6. लोगों की ज़रूरतों के मद्देनजर इंटरनेट के जरिए लेखों और किताबों का प्रसारण
  7. अक़ाएद पर संदेह और आपत्तियों के जवाब को विशेष कक्षाओं का आयोजन
  8. विलायत और मआरिफ़ विषयों पर लेखन मुक़ाबलों का आयोजन
  1. विलायत व ग़दीर के विषय पर बच्चों के लिए शुरूआती स्तर पर पाठ्य पुस्तकों का संपादन
  2. विलायत व ग़दीर के विषय में उच्चस्तर की पाठ्य पुस्तकों का संपादन
  3. औरतों और मर्दों के लिए धार्मिक कक्षाओं का आयोजन
  4. औरतों और मर्दों के लिए ज़िलहिज्जा के महिने में ग़दीर के विषय में विशिष्ट कक्षाओं का आयोजन
  5. औरतों और मर्दों के लिए अहकाम की विशिष्ट कक्षाओं का आयोजन
  6. कक्षाओं के अंत पर तालीमी मुकाबलों का आयोजन
  1. वेब वर्ल्ड के माध्यम से आले मुहम्मद (स) की शिक्षा का प्रचार प्रसार
  2. इंटरनेट के माध्यम से पाठकों को किताबें, अनुवादित किताबें और लेख उपलब्ध कराना
  3. इंटरनेट के माध्यम से अइम्मए मासूमीन अलैहिमुस्सलाम के जन्म और शहादत पर लेख और साहित्य का प्रचार प्रसार
  4. इंटरनेट के माध्यम से धार्मिक और धार्मिक सवालों विशेषकर विलायत की आपत्तियों के जवाब उपलब्ध कराना
  5. शिया धर्म की महत्वपूर्ण वेबसाइटों विशेषकर विलायत व ग़दीर से संबंधित वेबसाइटों का परिचय
  6. इंटरनेट के जरिए शिया धर्म और विलायत व ग़दीर पर किए गए अहले सुन्नत की आपत्तियों के जवाब
  7. सॉफ्टवेयर के रूप में शरई मसाइल का बयान और प्रचार
  8. सीडी के रूप में दीनी व धार्मिक मुद्दों का बयान और प्रचार
  9. सी सीडी के रूप में महत्वपूर्ण लेख और समस्याओं का जमा करना और उनका प्रसार
  10. ग़दीर व विलायत से संबंधित महत्वपूर्ण सीडीयों का संग्रह
  11. ग़दीर और विलायत से संबधित अलग सीडी का प्रसार
  1. पुस्तकालय द्वारा मुहम्मद व आले मुहम्मद (स) की शक्षा का प्रसार
  2. पुस्तकालय (मीनारे शऊर) के लिए स्थायी भवन की आपूर्ति
  3. पुस्तकालय के लिए उर्दू, हिंदी, अरबी, फारसी और अंग्रेजी भाषाओं ज्ञानवर्धक, सांस्कृतिक और धार्मिक शिक्षाओं से संबधित किताबों की आपूर्ति
  4. आम जनता विशेष रूप से बच्चों और युवाओं में किताबखानी की भावना पैदा करना
  5. लोगों की ज़रूरत के मद्देनजर ज्ञानवर्धक, धार्मिक, प्रशिक्षण व ... किताबों की आपूर्ति
  6. उर्दू भाषा में अहले सुन्नत की अहम किताबों की आपूर्ति
  7. किताबख़ानी के मुकाबले का आयोजन
  8. पुस्तकालय में मौजूद किताबों की लिस्टिंग और संग्रह
  9. दुनिया के विभिन्न पुस्तकालयों और ज्ञान केन्द्रों के साथ संपर्क बनाना
  1. रमज़ान के मुबारक महीने, मुहर्रम और अय्यामे फ़ातेमिया मे प्रचारकों का भेजना
  2. माहे ज़िलहिज्जा में ग़दीर व विलायत संबधित यात्रा के लिए स्थानीय प्रचारकों से मदद
  3. तबलीग़ी मुहिम से पहले प्रचारकों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन
  4. तबलीग़ी मुसाबेकों का आयोजन